Breaking

LightBlog

Sunday, October 29, 2017

20MP फ्रंटकैमरे के साथ लॉन्च हुआ oppoF5




oppo ने गुरुवार को अपने लेटेस्ट सेल्फी बेस्ट स्मार्टफोन oppo F5 को लॉन्च कर दिया है  यह फोन  पिछले फोनो की तरह सेल्फी को ध्यान में रखकर बनाया गया है और इसके फ्रंट कैमरे में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और इस मे ब्यूटी टेक्नोलॉजी दिया गया है  मौजूदा ट्रेंड के  हिसाब से स्लिम बेज़ल वाला डिस्प्ले दिया गया है भारत में  इसे 2 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा oppo F5को फिलिपिंस मैं   प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध कराया गया है

http://topgadget2hindi.blogspot.in/2017/10/20mp-oppof5.html


Oppo ने किस फोन  को दो अलग  अलग वेरिएशन मैं लॉन्च किया है। 4GB RAMऔर32GB स्टोरेज वालेoppo F5 की  कीमत करीब ₹19990 रखी गई है। और इसे ब्लैक और गोल्ड कलर खरीद पाएंगे और 6GB RAM  और 64GB स्टोरेज में रेड कलर में पेश  किया गया है हालांकि इस फोन की कीमत₹24990 रखी गई है 

http://topgadget2hindi.blogspot.in/2017/10/20mp-oppof5.html


AI बेस्ड फ्रंट कैमरा है. जो यूजर्स को बेहतरीन सेल्फी का अनुभव देगा

इसके ब्यूटी आइरिश टूल के जरिए किसी भी फोटो में यूजर्स की आंखें शाइन करेंगी
इसके बैक में f/1.8 अपर्चर और LED फ्लैश के साथ 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
वहींइसके फ्रंट कैमरे के जरिए बोके इफेक्ट वाली फोटोज भी क्लिक की जा सकेंगी. इसके फ्रंट में f/2.0 अपर्चर के साथ 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
Oppo F5 में 1080x2160 रिजोल्यूशन वाला 6-इंच फुल-HD+ TFT डिस्प्ले दिया गया है.
इसमें डुअल नैनो सिम सपोर्ट के साथ अलग से माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है
इस स्मार्टफोन में 4GB 6GB RAM के साथ ऑक्टा-कोर MediaTek (MT6763T) प्रोसेसर दिया गया है
Oppo F5इंटरनल स्टोरेज को कार्ड की मदद से  256GB तक बढ़ाया जा सकता है
Oppo F5 में बैटरी 3200mAh की है

Oppo F5 में कनेक्टिविटी के लिए इसमें GPS/ A-GPS, GPRS/ EDGE, 3G, 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n और USB OTG सपोर्ट दीया गया है

No comments:

Post a Comment

Adbox